MP News: मऊगंज जिले के खजुरहन ग्राम पंचायत में एक बार फिर जमीन विवाद ने तनाव का रूप ले लिया है। सोमवार रात एक पुराने कब्रिस्तान में मुस्लिम समुदाय द्वारा अंतिम संस्कार के लिए गड्ढा खोदने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। विवादित स्थान एक मंदिर परिसर के पास स्थित है, जिसे लेकर एक महीने पहले भी दोनों समुदाय आमने-सामने आ चुके हैं।