Madhya Pradesh Mauganj Viral Video: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के खटखरी चौकी अंतर्गत पीतांबरगढ़ गांव में एक पेड़ को बचाने की कोशिश में दंपत्ति की जान पर बन आई. घटना के वायरल वीडियो ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला सरोज मिश्रा को घर से बाहर घसीटकर कुछ दबंगों द्वारा बेरहमी से पीटा जा रहा है. वे लगातार महिला को लात-घूसे और डंडों से मार रहे हैं.पीड़ित महिला के पति राममुनि मिश्रा ने बताया कि 29 नवंबर 2025 को घटना तब हुई जब उन्होंने महुआ का पेड़ काटने का विरोध किया. कुछ लोग पेड़ को अवैध रूप से काटने का प्रयास कर रहे थे. जब सरोज मिश्रा ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो विवाद बढ़ गया और उस पर हमला कर दिया गया. महिला को बचाने के लिए जैसे ही पति आगे बढ़े, हमलावरों ने उन पर भी जानलेवा हमला कर दिया.