Mauganj Controversy: मध्य प्रदेश (MP) के मऊगंज जिले में शनिवार को बड़ा बवाल हो गया. इस बवाल में आदिवासियों ने एक ब्राम्हण परिवार के युवक को बंधक बना लिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस तो बदमाशों ने पुलिस (Police) टीम पर भी जानलेवा हमला बोल दिया. इस हमले में एक ASI की मौत हो गई. #mauganj #crimenews #dispute #mpcrimenews #breakingnews #mauganjpolice #mppolice