Police ASI killed in mob attack: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में हुए हिंसक बवाल में शहीद हुए एएसआई रामचरण गौतम के परिवार को डीजीपी कैलाश मकवाना ने सांत्वना दी है। डीजीपी ने शहीद के घर हाथ जोड़े हुए पहुंचकर उनके परिवार से मुलाकात की और शहीद एएसआई रामचरण गौतम की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की.