Raipur Cyber Shield Operation: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देशानुसार ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है. सोशल मीडिया पर चल रहे बड़े पैमाने के मैट्रिमोनी फ्रॉड का पर्दाफाश किया गया है. इस कार्रवाई में इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर चल रही 262 फर्जी आईडी का खुलासा हुआ, जिनके कुल 50 लाख से अधिक फॉलोवर थे. #marriagescam #chhattisgarhpolice #raipurcrime #socialmediascam #FraudAlert #cybercrime #OperationCyberShield #FakeIDExposed #RaipurCyberShield #CyberFraud #MatrimonyScam