Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana: मध्य प्रदेश में 12वीं कक्षा में 75 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि देने का ऐलान कर दिया गया है. एमपी लगभग 5 लाख विद्यार्थियों को लैपटॉप और साइकिल मिलने वाली है. स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूटी, साइकिल और लैपटॉप के पात्र छात्रों का डेटा जुटा कर शिक्षा पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया जा चुका है. वहीं सीएम मोहन यादव ने खंडवा में भरे मंच से ऐलान किया है कि 4 जुलाई को लैपटॉप की राशि दी जाएगी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 4 लाख 30 हजार छात्रों को साइकिल मिलेगी जबकि करीब 94 हजार छात्रों को लैपटॉप मिलेंगे.