Mango Festival in Delhi: दिल्ली के फ्रूट फेस्टिवल में मिलेगा ये स्वादिष्ट खास आम

  • 1:54
  • प्रकाशित: जुलाई 07, 2024

 

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आम (Mango) की महक दिल्ली (Delhi) में आने वाली है क्योंकि दिल्ली में लगने वाले पूसा इंस्टीट्यूट (Pusa Institute) के फ्रूट फेस्टिवल (Fruit Festival) में 15 और 16 जुलाई को देश भर के जीआई टैग (GI Tag) प्राप्त आम की वैरायटी को इसमें हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. जिसमें मध्य प्रदेश का सुंदरजा, महाराष्ट्र का अल्फांसो, बेंगलुरु का तोता परी और लखनऊ का दशहरी आम शामिल है. आइए जानते हैं रीवा के इस खास आम की खासियत क्या हैं?

संबंधित वीडियो