Mandsaur News : लुटेरी दुल्हन का आतंक, नशीला खाना खिलाकर 9 People को किया बेहोश, लुटा समान

  • 2:17
  • प्रकाशित: दिसम्बर 11, 2025

मध्य प्रदेश के मंदसौर के भावगढ़ थाना क्षेत्र के नांद वेल में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. धूमधाम से ब्याह कर जिस युवती को परिवार दुल्हन बनाकर घर में लाया था. वहीं, दुल्हन लुटेरी निकली और पूरे परिवार को जहरीला नशीला खाना खिलाकर पूरा घर साफ कर चंपत हो गई. दरअसल, लंबे समय से शादी के सपने सजाए बैठा युवक सत्यनारायण कुछ बिचौलियों की मदद से बनारस की ज्योति नाम की युवती को ब्याह करके घर लाया था. युवक मदद के नाम पर युवती के परिवार को ढाई लाख रुपये भी दिए थे, लेकिन शादी के एक माह बाद ही युवती परिवार के लोगों को नशीला खाना खिलाकर घर का कीमती समान समेत कर चंपत हो गई. परिवार के नौ लोग गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती हैं. 

संबंधित वीडियो