Mandsaur Floating Temple: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में 17 सालों में तैयार हुआ भव्य जहाज मंदिर चर्चा का विषय बना हुआ है. मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में इकलौते इस जहाज मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक फैल रही है. दावा है कि इस जैन मंदिर मेंं विराजित प्रतिमा 3000 साल पुरानी है. #Floatingtemple #mandsaurnews #temple #mptemple #relegious #madhyapradesh