ग्राम टिकरिया स्थित शासकीय सांदीपनि हायर सेकेंडरी स्कूल में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली है....यहां की एक शिक्षिका पर छात्रों के बाल काटने का आरोप है.... बताया जा रहा है कि छात्रों के बाल बड़े होने की वजह से काट दिए गए.... इस घटना के बाद से स्कूल में हड़कंप मच गया है..स्कूल के बच्चों का कहना है कि हम सुबह स्कूल गए थे.... लाइन में लगे हुए थे.... उसी दौरान एक शिक्षिका आई...और उन्होंने बाल काटना शुरु कर दिया.... वहीं इस पूरे मामले को लेकर ज़ब NDTV स्कूल के प्राचार्य से बात की तो उन्होंने बताया कि हमने बार-बार बच्चों को छोटे बाल रखने की हिदायत दी थी....क्योंकि स्कूल में अनुशासन बनाए रखना बहुत ज़रूरी है....लेकिन बच्चे बात नहीं मान रहे थे...इसी वजह से शिक्षिका ने कुछ बच्चों के बाल काट दिए.