Malegaon ​Blast Case Verdict: मालेगांव के फैसले पर Bhopal में क्या है माहौल? देखिए NDTV Exclusive

  • 7:20
  • प्रकाशित: जुलाई 31, 2025

महाराष्ट्र के मालेगांव बम धमका मामले में 17 साल बाद फैसला आ गया है. महाराष्ट्र की विशेष NIA कोर्ट ने प्रज्ञा ठाकुर और कर्नल पुरोहित समेत सभी 7 आरोपियों को बरी कर दिया है. बता दें कि इस धमाके में 6 लोगों की मौत हुई थी. जज ने फैसला सुनाते हुए कहा कि कर्नल पुरोहित के घर RDX होने के सबूत नहीं मिले हैं. जांच एजेंसी ये बात साबित नहीं कर सकीं. जज ने ये भी कहा है कि जांच एजेंसी ये सिद्ध नहीं कर सकीं कि जिस बाइक में बम रखा गया था वह बाइक प्रज्ञा की थी. प्रज्ञा की बाइक होने का कोई सबूत नहीं मिला है. वहीं इस फैसले के बाद भोपाल में जश्न का माहौल देखा जा सकता है. #MalegaonBlast2008 #PragyaThakur #LtColPurohit #AbhinavBharat #SIMI #ATSInvestigation #NIAChargesheet #UAPA #MCOCA #MaharashtraPolitics #TerrorCaseVerdict #BombBlastCase #IndianJudiciary #CommunalViolence #umabharti #bhopalnews

संबंधित वीडियो