Malegaon ​Blast Case: 17 साल बाद मालेगांव ब्लास्ट पर फैसला, जानें क्या है पूरा मामला? Top News

  • 25:43
  • प्रकाशित: जुलाई 31, 2025

Malegaon ​Blast Case Verdict: मालेगांव ब्लास्ट केस में NIA कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है...कोर्ट ने ब्लास्ट केस के सभी 7 आरोपियों...साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, कर्नल पुरोहित, रमेश उपाध्याय, समीर कुलकर्णी, अजय राहिरकर, सुधाकर द्विवेदी और सुधाकर चतुर्वेदी को बरी कर दिया है...एजेंसियां कोर्ट में आरोप साबित नहीं कर पाई...17 साल पहले 29 सितंबर 2008 रमजान के महीने में मालेगांव में एक मोटरसाइकिल में बम लगाकर धमाका किया गया था....इस धमाके में 6 लोगों की मौत हुई और 95 से ज्यादा लोग घायल हुए थे...आरोप लगाया गया था कि बम एक मोटरसाइकिल पर बंधा हुआ था. जांच एजेंसी ने खुलासा किया था कि बाइक की मालिक प्रज्ञा सिंह ठाकुर थीं और उन्हें 23 अक्टूबर, 2008 को गिरफ्तार किया गया था...17 सालों तक इस मामले की सुनवाई हुई..और अब कोर्ट ने साध्वी प्रज्ञा समेत सभी 7 आरोपियों को बरी कर दिया... #MalegaonBlast2008 #PragyaThakur #LtColPurohit #AbhinavBharat #SIMI #ATSInvestigation #NIAChargesheet #UAPA #MCOCA #MaharashtraPolitics #sadhvipragyaviralvideo

संबंधित वीडियो