Maihar News : मैहर जिले के रामनगर (Ramnagar) के झगरहा गांव में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां राकेश पटेल (Rakesh Patel) नाम के दूल्हे ने तिलक समारोह के दौरान ससुराल वालों से मिले 1.50 लाख रुपए का शगुन ये कहकर लौटा दिया कि उसे दहेज की जरूरत नहीं. इस फैसले के बाद शादी-समारोह में मौजूद सभी लोग हक्के-बक्के रह गए.