छत्तीसगढ़ में नतीजे से पहले महेश गागड़ा ने किया बड़ा दावा

  • 9:56
  • प्रकाशित: नवम्बर 24, 2023
छत्तीसगढ(Chhattisgarh ) में विधानसभा चुनाव( Assembly Election 2023) की वोटिंग(Voting) हो चुकी है. लेकिन शिकायतों का दौर अभी निर्वाचन को लेकर जारी है और अब एक बडी शिकायत लेकर पहुंचे हैं छत्तीसगढ के पूर्व मंत्री और बीजापुर से बीजेपी(BJP) प्रत्याशी महेश गागरा(mahesh ghagra). उन्होंने से जिला निर्वाचन अधिकारी को हटाने की मांग की है. आपको बता दें कि महेश गागरा ने कहना है कि उनके पास बहुत से आधार भी है.
#chhattisgarhelection2023 #maheshghagra #chhattisgarhelectionr #chhattisgarhassemblyelectionresults 2023

संबंधित वीडियो