Mahatma Gandhi Jayanti 2024: इस 'गांधी गांव' में दम तोड़ रहा 'चरखा', आजीविका पर संकट

  • 27:40
  • प्रकाशित: अक्टूबर 02, 2024

Mahatma Gandhi Jayanti 2024: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के सम्मान में देश में तमाम योजनाएं, संग्रहालय बनाए गए हैं. वहीं राष्ट्रपिता के पद चिन्हों पर चलने के लिए संकल्पित मैहर (Maihar) जिले के 'गांधी गांव' (Gandhi Village) सुलखमा को अब तक कोई सरकारी मदद तक नसीब नहीं हो पायी. गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) पर जब भी सुलखमा का जिक्र किया जाता है, तो प्रशासन के लोग दशा और दिशा सुधारने के लिए वादे तो करते हैं, लेकिन स्थिति जस की तस रही. अब तक सतना जिले की प्रशासनिक उपेक्षा को झेलते रहे इस गांव के लोग नये जिले मैहर पर निर्भर हैं. देखना होगा कि इस गांव की किस्मत कब तक बदलती है?

संबंधित वीडियो