Mahasumund : माता चंडी के इस मंदिर में प्रसाद खाने पहुंचते हैं भालू

  • 7:18
  • प्रकाशित: अक्टूबर 10, 2024

महासमुंद जिले (Mahasamund District) में भी नवरात्रि (Navratri) के मौके पर लोगों में खास उत्साह नजर आ रहा है . यहाँ गुंचा पाली पर स्थित माता चंडी का मंदिर है जहाँ दर्शन करने के लिए कश्मीर (Kashmir) से लेकर कन्याकुमारी (Kanyakumari) तक के लाखों श्रद्धालु आते हैं. और न शरीफ लोग दर्शन के लिए आते है बल्कि भालू भी यहाँ दर्शन के आते है और प्रशाद कहते है. जानिए पूरी खबर...

संबंधित वीडियो