Mahakal Temple: मध्य प्रदेश के विश्व विख्यात महाकालेश्वर मंदिर में इस साल दान मिलने का रिकॉर्ड टूट गया है। मंदिर प्रबंधक समिति ने मीडिया को बताया है कि 1 जनवरी 2024-13 दिसंबर 2024 तक महाकाल मंदिर को अलग-अलग माध्यमों से कुल 165 करोड़ रूपए का दान मिला है। समिति का कहना है कि इस दान का उपयोग भक्तों की सुविधाओं को और बेहतर बनाने व मंदिर क्षेत्र का विकास करने में करेगी,. #MahakalTemple #MahakaleshwarTemple #UjjainNews #TempleDonations #MadhyaPradesh #RecordDonation #DevoteeFacilities #TempleDevelopment #MahakalMandir #MadhyaPradeshNews