तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Balaji Temple) के प्रसाद में मिलावट की बात सामने आने के बाद देशभर के बड़े मंदिरों में मिलने वाले प्रसाद पर सवाल उठ रहे हैं. इसी को देखते हुए NDTV ने उज्जैन (Ujjain) स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में प्रसाद के तौर पर मिलने वाले लड्डू के बनने की पूरी प्रक्रिया की जांच की. जिसमें ऐसी बातें सामने आईं जो भक्तों को सुकून देने के लिए काफी हैं.उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के मंदिर में दर्शन के लिए देश ही नहीं विदेश से भी श्रद्धालु आते हैं. जिसके कारण यहां के प्रसाद की काफी मांग रहती है. लिहाजा मंदिर समिति बड़े पैमाने पर प्रसाद बनाती है. महाकाल मंदिर सहायक प्रशासक और लड्डू यूनिट प्रभारी पीयूष त्रिपाठी के मुताबिक मंदिर के लिए प्रसाद का निर्माण मंदिर परिसर से पांच किलोमीटर दूर मौजूद महाकाल लड्डू प्रसादम यूनिट में की जाती है. ये यूनिट चिंतामणि मंदिर के पास स्थित है. यहां हर दिन 60 कर्मचारी करीब 40 क्विंटल लड्डू बनाते हैं. अहम ये है कि ये लड्डू मंदिर समिति द्वारा तय सामग्री से ही बनाई जाती है.