Naxali Madvi Hidma And Wife Dead Body : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के एक बड़ी खबर है. आंध्रप्रदेश बॉर्डर पर एनकाउंटर में मारे गए मोस्ट वांटेड एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली हिड़मा और उसकी पत्नी का शव उसके गांव पूवर्ती में पहुंच गया है. सुरक्षागत कारणों से फिलहाल दोनों के शव को सीआरपीएफ के कैंप में रखा गया है. बताया जा रहा है कि आज गुरुवार को भारी सुरक्षा के बीच दोनों का अंतिम संस्कार होगा. थोड़ी देर में दोनों के शव को उनके घर ले जाया जाएगा. फिर ग्रामीण रीति-रिवाज से उसका अंतिम संस्कार होगा.