Madhya Pradesh School: मध्यप्रदेश में सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था की असल तस्वीर बेहद बदरंग हैं. जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वे बताते हैं कि यदि बच्चे यहां पढ़ रहे हैं तो वजह सिर्फ उनकी मजबूरी है. कहीं स्कूल जर्जर है तो कहीं बिजली तक नहीं है. राज्य में 12 हज़ार से ज़्यादा स्कूल सिर्फ एक शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं और करीब 9,500 स्कूल ऐसे हैं जहां अब तक बिजली पहुंची ही नहीं है. इतना ही नहीं, सरकार ने सालों पहले जो क्लास रूम मंज़ूर किए थे, उनमें से 3,342 क्लास रूम अब भी अधूरे पड़े हैं. हैरानी की बात ये है कि करीब 2,972 स्कूलों में आज भी लड़कियों के लिए शौचालय तक नहीं हैं. मतलब सरकार ने जो वादे किए वो अधूरे हैं. #BhopalNews #CMMohanYadav #CrimeControl #MadhyaPradeshPolice #LawAndOrder #CriminalsBeware #SarkariAction #BreakingNews #CMStatement #MPGovt