स्कूलों की जर्जर हालत ने एक और भयावह हादसा पैदा किया. डिंडोरी (Dindori) और सतना (Satna) में स्कूल की खराब इमारतों ने बच्चों की जान खतरे में डाली. ये हादसे उस वक्त हुए जब बच्चे स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे. इन घटनाओं से सवाल उठता है कि जर्जर स्कूलों की हालत कब सुधरेगी और बच्चों को सुरक्षित शिक्षा कब मिलेगी?