Mohan Yadav MP CM: मोहन यादव (Mohan Yadav) को मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री (Madhya Pradesh New CM) के रूप में चुना गया है. मोहन यादव (Mohan Yadav) की बड़ी बहन कलावती यादव (Kalavati Yadav) अपने भाई के सियासी सफर और उनकी कर्मठता के बारे में कहती हैं, 'वो शुरू से ही सियासत में बहुत सक्रिय रहते थे. वो बेटी के उठने से पहले घर से निकल जाते थे. देर रात आते थे. एक बार की बात है, मैंने उनसे पूछा कि बिटिया अब चलने लगी होगी.'
#mohanyadav #madhyapradeshnews #mpnewcm