Madhya Pradesh MLA Rest House: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में विधायकों के लिए अब नया विधायक विश्रामगृह तैयार (MLA Rest House) होगा. आज यानी 21 जुलाई को मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) विधायक विश्राम गृह के निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे. इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव के साथ विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहेंगे. #MadhyaPradeshNews #MLARestHouse #BhopalDevelopment #CMMohanYadav #NarendraSinghTomar #InfrastructureDevelopment #MPPolitics