Madhya Pradesh:Rewa में कालाबाजारी के खिलाफ एक्शन दुकानें और गोदाम सीज, Video Viral

  • 1:37
  • प्रकाशित: नवम्बर 27, 2024

Madhya Pradesh: खाद की कालाबाजारी को लेकर जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, करहिया मंडी स्थित दो दुकानों में प्रशासन का छापा, दोनों दुकान सहित गोदाम हुए सील. करहिया मंडी के पास स्थित है दोनों दुकान, खाद की कमी को लेकर इन दुकानों से भी किसानों को कराई गई थी खाद की बिक्री, स्टॉक और किओस्क मशीन कि सेल में है भारी अंतर. जांच के बाद बड़ी कार्यवाही की बात कही एसडीएम रीवा ने. फिलहाल दोनों दुकानों और गोदाम को सील कर दिया गया है.

संबंधित वीडियो