Bulldozer Action: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में लव जिहाद की शिकार होकर आत्महत्या करने वाली युवती मामले में गुरुवार को प्रशासन आरोपी मुस्लिम युवक के घर को जमींदोज कर दिया है. परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया था और आज नगर परिषद ने आरोपी के अवैध मिले मकान पर कार्रवाई करते हुए उसे ढहा दिया. #lovejihadcase #lovejihadlaw #mpnews #breakingnews #madhyapradesh #bhopalnews #khandwa