Dindori Latest News: मध्यप्रदेश सरकार किसानों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं संचालित कर रही है, उन्हीं में से एक किसानों (MP Farmers) को निःशुल्क बीज वितरण करने की योजना (Free Beej Yojana) है, जिसके तहत पंजीकृत किसानों को मुफ्त में 75 किलो दलहन का बीज दिए जाने का प्रावधान है. लेकिन डिंडौरी जिले (Dindori District) में निःशुल्क बीज वितरण करने के नाम पर अन्नदाताओं को लूटने का काम किया जा रहा है. यहां निःशुल्क बीज देने के नाम पर दवाईयों (Pesticides) के एवज में प्रत्येक किसानों से तीन-तीन हजार रुपये वसूले जा रहे हैं. इसके अलावा उन्हीं किसानों को फ्री में बीज दिया जा रहा है, जिस किसान ने तीन हजार रुपये की दवाईयां खरीदी हो.