केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को जबलपुर में राज्य के सबसे लंबे ‘सिंगल स्पान केबल स्टे ब्रिज’ वाले फ्लाईओवर का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पैसे की कोई कमी नहीं है और राज्य में कई अन्य विकास परियोजनाएं चल रही हैं और कई शुरू होने वाली हैं। इससे राज्य के लोगों को बड़े पैमाने पर फायदा होगा। उन्होंने जबलपुर के अलावा भोपाल-उज्जैन और रीवा-कटनी के लिए भी कई विकास परियोजनाओं का ऐलान किया। इस मौके पर मध्य प्रदेश को कुल 60 हजार करोड़ रुपए की सौगात मिली है।