Lok Sabha Security Breach: संसद (Parliament) में आज सुरक्षा में बड़ी चूक देखी गई. संसद की कार्यवाही के दौरान दो अज्ञात लोग दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए. दोनों शख्स के सदन में कूदते ही वहां अफरा-तफरी मच गई. आपकों बता दें किं संसद हमले (Parliament Attack) की आज 22 वीं बरसी भी है. आइये देखते हैं NDTV की इस रिपोर्ट में कि संसद में क्या हुआ?