Lok Sabha Election 2024: किसे चुनेंगे कन्नौज के वोटर्स? देखिए NDTV Election Carnival

Lok Sabha Election 2024: इत्र की ख़ुशबू में लिपटा शहर पूरी दुनिया में ख़ुशबू बिखेरता यह शहर, कन्नौज (Kannauj) के लोगों ने सदियों पुराने पेशे को ज़िंदा रखा, अब बात यह है कि ख़ुशबू के शहर में किस पार्टी की हवा? अखिलेश यादव और सुब्रत राय के बीच कांटे की टक्कर जिसका फैसला जनता 13 मई को करेगी। उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफ़ाइल सीट है कन्नौज समाजवादी पार्टी का गढ़ रही कन्नौज सीट.

संबंधित वीडियो