लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) को लेकर भाजपा (BJP) ने अपनी सूची जारी कर दी है. पार्टी ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की 11 लोकसभा सीटों (Lok Sabha Seats) पर उम्मीदवारों घोषित कर दिए हैं. बीजेपी सूची (BJP List) आने के बाद कांग्रेसी खेमे में हलचल तेज हो गई है। फिलहाल कांग्रेस (Congress) की ओर से गुरुवार को केंद्रीय चुनाव समिति (Congress Central Committee) की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. अनुमान यही लगाया जा रहा है कि इस बैठक के बाद कांग्रेस की बहुप्रतीक्षित सूची जारी हो जाएगी। माना जा रहा है कि इस बार पार्टी कई दिग्गज नेताओं को लोकसभा (Lok Sabha) के रण में उतार सकती है.