Lok Path APP Complain In Bhopal: गड्ढे ही गड्ढे,रणनीति में खोट या बेपरवाह राजनीति?

  • 27:22
  • प्रकाशित: अगस्त 08, 2024

 Lok Path APP Complain In Bhopal: राजधानी भोपाल में सड़कों में गड्ढे और धूल की समस्या को लेकर रोज लोगों को परेेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक की खुद एमपी सरकार के पर्यटन और संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने PWD मंत्री राकेश सिंह (PWD Minister Rakesh Singh) को इस समस्या से अवगत कराया था. बता दें PWD विभाग ने लोकपथ ऐप से सात दिन में सड़कों की मरम्मत और क्वालिटी मेंटेन रखने का दावा किया था. यह दावा बारिश में धुल गया और प्रदेश की बात छोड़ भी दें तो राजधानी की सड़को का ही हाल बुरा है. इसी पर देखिए NDTV का आज का ये स्पेशल शो.

संबंधित वीडियो