Balod में Seat के नीचे Locker, Car में मिला करोड़ों का Cash!

  • 6:02
  • प्रकाशित: नवम्बर 12, 2025

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की बालोद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मोखा गांव के पास से पीछा करते हुए बालोद थाना क्षेत्र के पड़कीभाट बाईपास में पुलिस ने महाराष्ट्र पासिंग की एक संदिग्ध क्रेटा कार (MH 04 MA 8035) को पकड़ा है. कार से नोटों से भरे कई बंडल बरामद किए गए हैं, जिनकी कुल राशि करीब तीन करोड़ रुपए से अधिक होने का अनुमान लगाया जा रहा है. #balod #breakingnews #chhattisgarhnews #BalodCashSeizure #chhattisgarhpolice #blackmoney #balodnews

संबंधित वीडियो