Free Treatment For Road Accident Victim: देश के नागरिकों के मोदी सरकार (modi government) आज से एक और बड़ी योजना शुरू करने जा रही है। मोदी सरकार सड़क हादसे में घायलों का फ्री इलाज कराएगी। रोड एक्सीडेंट में घायलों को इसी महीने यानी मार्च 2025 से डेढ़ लाख रुपए तक का फ्री इलाज मिलेगा। देशभर में इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा। यह नियम प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए भी अनिवार्य होगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) इसके लिए नोडल एजेंसी का काम करेगा. #ModiGovernment #FreeTreatment #RoadAccidentVictims #NHAI #CashlessTreatment #IndiaNews #Healthcare #AccidentRelief #GovernmentSchemes #PublicHealth #RoadSafety