Delhi Coaching Incident के बाद Library की फीस हुई दोगुनी | Madhya Pradesh News

  • 3:38
  • प्रकाशित: अगस्त 02, 2024

दिल्ली (Delhi) के ओल्ड राजेंद्र नगर के RAUs आईएएस स्टडी सर्किल कोचिंग सेंटर (IAS Study Circle Coaching Center) के बेसमेंट में पानी भरने के बाद डूबने से हुई तीन अभ्यर्थियों की मौत के बाद नगर निगम ने बेसमेंट में चल रही 21 से ज्यादा कोचिंग सेंटरों की लाइब्रेरी को सील कर दिया. अभ्यर्थियों ने बताया कि करोल बाग (Karol Bagh), राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar) और पटेल नगर (Patel Nagar) के एरिया में करीब 600 लाइब्रेरी बेसमेंट में चलती हैं और 100 से ज्यादा लाइब्रेरी बिना बेसमेंट के पहले, दूसरे या तीसरी मंजिल पर चलती है.

संबंधित वीडियो