Lok Sabha Election Phase 2 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में 26 अप्रैल को दूसरे चरण के वोट डाले गए. इस दौरान मध्य प्रदेश की 6 और छत्तीसगढ़ की 3 लोकसभा सभा सीट पर वोटिंग देखने को मिली है. इन सभी सीटों पर सुबह से ही वोटर्स में मतदान को लेकर मिला-जुला उत्साह देखने को मिला. दूसरे चरण में एमपी की छह सीटों टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र (Tikamgarh Lok Sabha Constituency), दमोह लोकसभा क्षेत्र (Damoh Lok Sabha Constituency), सतना लोकसभा क्षेत्र (Satna Lok Sabha Constituency), रीवा लोकसभा क्षेत्र (Rewa Lok Sabha Constituency)ए होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र (Hoshangabad Lok Sabha Constituency) व खजुराहो लोकसभा क्षेत्र (Khajuraho Lok Sabha Constituency) में वोटिंग हुई. इन 6 सीटों पर 80 उम्मीदवार का भाग्य लिखा गया. 80 में 75 पुरुष उम्मीदवार, 4 महिला उम्मीदवार और एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार हैं.