Lata Mangeshkar: Indore के कलाकार ने 90 गानों से बनाया लता जी का अनूठा portrait

  • 1:59
  • प्रकाशित: सितम्बर 29, 2024

 

Madhya Pradesh News: मशहूर गायिका लता मंगेशकर की जन्मस्थली इंदौर के कलाकार मिलिंद ढवले ने उनका अनूठा ‘पोर्ट्रेट' बनाया है. इस श्वेत-श्याम पोर्ट्रेट की रेखाओं के रूप में मंगेशकर के 90 हिट गानों के मुखड़े बड़े करीने से लिखे गए हैं. 31 इंच लंबे और 23 इंच चौड़े इस पोर्ट्रेट की अनूठी बात यह भी है कि इसमें गानों के मुखड़ों को खास स्थान पर लिखा गया है.

संबंधित वीडियो