सीढ़ी लगाकर तोड़ते हैं भिंडी, किसान ने उगाया 18 फीट ऊंचा पेड़

  • 4:07
  • प्रकाशित: नवम्बर 03, 2024

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) स्थित CSIR-AMPRI के सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ. संदीप सिंघई (Dr. Sandeep Singhai) ने घर के गार्डन में भिंडी (Ladyfinger) के एक साथ कई बीज रोपे थे. इनमें एक पौधा 18 फीट लंबा हो गया, जबकि दो अन्य पौधे 10-10 फीट के और हैं. बीज रोपते समय उनको भी अंदाजा नहीं था कि भिंडी का पेड़ इतना लंबा हो जाएगा.

संबंधित वीडियो