Laborers From Raigarh Held Hostage : हमें बंधक बनाया गया है. हमारे साथ मारपीट की जा रही है.यहां मजदूरों को प्रताड़ित किया जा रहा है. करीब 120 मजदूर रायगढ़ से तेलंगाना आए थे, काम की तलाश में, लेकिन यहां हम सभी को बंधक बना लिया गया है. ऐसा आरोप लगाया है तेलंगाना में बंधक छत्तीसगढ़ के श्रमिकों ने. बंधक मजदूर और शिल्पकारों ने अपना दर्द अपने परिजनों से साझा किया है. वहीं, बंधक बनाए जाने कि खबर सामने आने के बाद मजदूरों के परिजनों ये जानकारी मीडिया से साझा की. मिली सूचना के अनुसार, तीन माह पहले ये सभी मजदूर तेलंगाना गए थे. वहीं, ईंट भट्ठे में आठ लोगों के फंसे होने की भी जानकारी मिली है. #ChhattisgarhNews #RaigarhNews #Laborers #LaborersHostage #BreakingNews