Laapataa Ladies in Oscars:ऑस्कर की रेस में शामिल 'लापता लेडीज', किरण राव ने NDTV पर खोले राज

  • 7:00
  • प्रकाशित: सितम्बर 24, 2024

Laapataa Ladies in 97th Oscars: बॉलीवुड फिल्म लापता लेडीज को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. किरण राव की इस फिल्म को भारत की ओर से आधिकारिक तौर पर 97वें ऑस्कर अवॉर्ड के लिए भेजा गया है. इस बात की घोषणा सोमवार को हुई है. लापता लेडीज को ऑस्कर में भेजने से किरण राव बेहद खुश हैं. ऐसे में उन्होंने एनडीटीवी इंडिया से खास बातचीत की और अपनी खुशी जाहिर की है. किरण राव ने एनडीटीवी के कई सवालों के जवाब भी दिए हैं. #kiranrao #lapataladies #mpnews #bollywood #entertainment #viralvideos

संबंधित वीडियो