आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप (ICC Women's Cricket World Cup) का फाइनल मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है! इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बन रहे हैं छतरपुर के ग्वारा गाँव के लोग, जहां भारतीय महिला क्रिकेटर क्रांति गौड़ के परिवार और गाँव वालों ने अपनी बेटी और टीम इंडिया की जीत के लिए हवन-पूजन का आयोजन किया है. गाँव में लगी बड़ी स्क्रीन पर सभी एक साथ मैच का लुत्फ़ ले रहे हैं. हमारे सहयोगी अरविंद तिवारी ने क्रांति गौड़ के परिवार से खास बातचीत की है, जिसमें उनके पिता मुन्ना सिंह ने बताया कि कैसे क्रांति ने लड़कों के साथ खेलकर अपने टैलेंट को निखारा और आज वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. यह कहानी है एक ऐसे पिता की, जिसने अपनी नौकरी गंवाने के बाद भी अपनी बेटी के सपनों को उड़ान दी.