Korea News : रंग, स्वाद और दाम तीनों में खास! लाल मूली की खेती से Farmer कमा रहे लाखों

  • 2:58
  • प्रकाशित: नवम्बर 12, 2025

कोरिया जिले के ग्राम पंचायत केनापारा के प्रगतिशील किसान भरत राजवाड़े इन दिनों लाल मूली की खेती से लाखों रुपये का मुनाफा कमा रहे हैं. उनकी मेहनत और नवाचार ने पूरे इलाके में उन्हें एक मिसाल बना दिया है. लाल मूली की खेती से हुई सफलता को देखने और सीखने के लिए आसपास के गांवों से ही नहीं, बल्कि दूसरे जिलों से भी किसान यहां पहुंच रहे हैं. 

संबंधित वीडियो