ओमान (Oman) में बंधक बनाई गई छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की बेटी जोगी दीपिका (Deepika) आखिरकार आज अपने घर पहुंची. NDTV ने ये खबर प्रमुखता से दिखाई थी. विधायक रिकेश सेन (Rikesh Sen) दीपिका को लेने स्वयं एयरपोर्ट (Airport) पहुंचे और साथ लेकर भिलाई आए. दीपिका ने NDTV पर अपनी आपबीती सुनाई.