Kishore Kumar Death Anniversary 2025: बॉलीवुड के महान गायक और हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार की आज पुण्यतिथि है. इस मौके पर देश-विदेश में फैले प्रशंसक उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. खंडवा स्थित उनकी समाधि पर भी हजारों प्रशंसक श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं. यह सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया है. यहां आने वाले फैंस किशोर दा के गीत गाकर और दूध जलेबी का भोग लगाकर उन्हें नमन करते हैं. #KishoreKumar #KishoreDa #DeathAnniversary #BollywoodLegend #Khandwa #Tribute #IndianMusic #PlaybackSinger #KishoreKumarSongs