Farmers News: बलौदा बाजार के धौराभाठा, बकुलाही गांव में इन दिनों किसान काफी परेशान है. किसानों का कहना है कि उनके खेतों में जहरीले पानी के चलते उनकी फसलें जल गई है. किसानों का आरोप है कि इस्पात कंपनी की फैक्ट्री से जहरीला पानी खेतों में छोड़ा जा रहा है जिसके चलते करीब 50 एकड़ में लगी धान की फसल खराब हो गई है. #breakingnews #balodabazar #farmer #farming #chhattisgarhnews #madhyapradeshnews #crops