Khargone News : कौन हैं MP के Jagdish Joshila, जिन्हें मिलेगा Padma Shri Award ?

  • 4:03
  • प्रकाशित: जनवरी 26, 2025

खरगोन (Khargone) के लिए गर्व की खबर! जगदीश जोशीला (Jagdish Joshila) और महेश्वर शैली होलकर (Maheshwar Holkar) को पद्मश्री पुरस्कार के लिए नामित किया गया है. जगदीश जोशीला ने साहित्य में 56 किताबें लिखी हैं और निमाड़ी भाषा को राजभाषा बनाने के लिए वर्षों से प्रयासरत हैं. उन्होंने चार प्रमुख निमाड़ी महापुरुषों पर साहित्य लिखा है, जिनमें आदि शंकराचार्य और संत सिंगाजी शामिल हैं. यह सम्मान निमाड़ क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है, जो साहित्य और संस्कृति को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है.

संबंधित वीडियो