खरगोन (Khargone) में साइबर क्राइम (Cyber Crime) का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) के माध्यम से वाइस क्लोन के जरिये एक पेट्रोल पंप संचालक श्याम भंडारी को उसकी इन्दौर में पढ रही बेटी को एक गंभीर मामले में दो सहलियो के साथ सीबीआई द्रवारा गिरफ्तार करने का बताते हुए डराया गया। खास बात यह है की साइबर क्राइम के शातिर बदमाशों ने इस दौरान बेटी के माता ममता और श्याम भंडारी पिता दोनो से करीब ढाई घन्टे तक वाटशाप कालिंग पर बात करते रहे। यही नहीं इस दौरान वाइस कॉल के जरिये बेटी की चिखने की आवाज भी सुना दी।