खंडवा (Khandwan) में पानी की किल्लत को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. इंदिरा चौक पर स्थानीय नागरिकों ने पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान 8 लोगों पर FIR दर्ज की गई. सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा कि जनता का मूलभूत अधिकारों की मांग करना उनका हक है और समस्या का समाधान करना हम जनप्रतिनिधि और प्रशासन का काम है. उन्होंने कहा कि यदि ऐसा कुछ हुआ है तो उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.