MP Double Deckor Train On Wrong Track: सेंट्रल रेलवे के खंडवा रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक डबल डेकर ट्रेन एक बड़े हादसे की शिकार होते-होते बाल-बाल बच गई. दरअसल, रास्ता भटककर डबल ट्रेन गलत ट्रैक पर दौड़ रही थी. हैरत की बात यह रही कि कुल 147 किमी तक गलत ट्रैक पर दौड़ रही ट्रेन को 18 स्टेशनों पर तैनात रेलवे के कर्मचारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना भी कर दिया. #khandwa #mpnews #railway #indianrailways #doubledeckortrain #breakingnews #madhyapradeshnews #ndtv #viralvideo