Khandwa Love Story: कहते हैं प्रेम में इंसान सरहद हो या दरिया सब पार कर जाते हैं. मध्य प्रदेश के खंडवा में भी कुछ ऐसा हीं हुआ है, जहां धार जिले के रहने वाली युवती रुखसार ने अपने प्रेमी विशाल को पाने के लिए न सिर्फ धर्म की सीमाएं लांघी बल्कि धर्म परिवर्तन भी करवाकर वंशिका बन गई. धार की रहने वाली रुखसार का 27 नवंबर को निकाह होने वाला था. लेकिन अपने प्यार के लिए रुखसार ने जीवन का एक अहम और बड़ा फैसला ले लिया. #breakingnews #madhyapradesh #lovemarriage #loveaffair #khandwa #latestnews