Khandwa Crime News : Womens की कब्र से छेड़छाड़ करने वाला Arrested, लोगों ने की ये मांग

  • 2:03
  • प्रकाशित: सितम्बर 26, 2025

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में बीते दिनों महिलाओं की कब्रों से छेड़छाड़ करने के मामले में बेहद सनसनीखेज खुलासा हुआ है. आरोपी अय्यूब खान युवक सनकी किस्म का है और अपनी दो पत्नियों की हत्या भी कर चुका है. वह महिलाओं की कब्रों को खोदने के लिए अमावस की रात चुनता था. यह रात चुनने की वजह ये भी थी, ताकि उस पर कोई शक नहीं कर सके. वह महिलाओं की कब्रों को ढूंढने के लिए दिन में रेकी करता था और देखता था कि कौन सी कब्र ताजी है. 

संबंधित वीडियो